प्रदेश में सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए बम विस्फोट के मद्देनजर प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री योगी ने जिलाधिकारियों , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने जिलों के प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास अब्दुल कलाम मार्ग पर जिंदल हाउस के निकट एक कोठी में शुक्रवार शाम विस्फोट हुआ। पुलिस के मुताबिक विस्फोट की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल के पास पार्क किये गये तीन-चार वाहनों की खिड़की के शीशे टूटने के अलावा संपत्ति का भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ, #

Related Articles

Back to top button