यूपी मे ‘एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र’ की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधायें
April 6, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे ‘एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र’ की शुरुआत हो गई है।
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मे लाल बहादुर शास्त्री भवन में उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित एकीकृत आपदा
नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद कहा, ‘प्रदेश में कोरोना के खिलाफ संचालित अभियान में बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद
तक आवश्यक सुविधाएं और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में नियंत्रण कक्ष की बड़ी भूमिका है।’
योगी ने कहा कि आम जन तक पृथक वार्ड, संस्थागत पृथक वास, पृथक वार्ड, स्तर—1, स्तर—2, स्तर—3 के कोविड अस्पतालों की जानकारी
तथा जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट आदि पहुंचाने में नियंत्रण कक्ष का बेहतर ढंग से उपयोग किया जाए।
उन्होंने बहुत कम समय में एकीकृत नियंत्रण कक्ष के जरिए प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ने के लिए राजस्व विभाग की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी जिलों के नियंत्रण कक्ष से जुड़ा एकीकृत नियंत्रण कक्ष प्रदेश में राहत कार्यों के तेजी से संचालन में
सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में नियंत्रण कक्ष राहत कार्यों की रीढ़ होता है।
इसके दृष्टिगत सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों के नियंत्रण कक्ष में एक जिम्मेदार नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर 24 घंटे इसका
संचालन सुनिश्चित कराएं।
'Integrated Disaster Control Center' to be started in UP these facilities will be available 2020-04-06