साइबर अपराध व सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, दुनिया भर के विशेषज्ञ करेंगे चर्चा
November 20, 2019
नयी दिल्ली, साइबर कानून, साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज शुरू हुआ, जिसमें साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस एवं अन्य मसलों पर दुनिया भर के विशेषज्ञ अपने विचार एवं सुझाव रखेंगे।
यह सम्मेलन साइबरडाटनेट संगठन एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील पवन दुग्गल से जुड़े एसोसियेट्स की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसके उद्घाटन सत्र के मौके पर जम्मू.कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल, प्रधानमंत्री कार्यालय में साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध मामलों के विशेष सचिव लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत और देश.विदेश से आये विशेषज्ञ उपस्थित थे।
श्री दुग्गल ने इस अवसर पर कहा कि साइबर अपराध को लेकर ष्साझे शीर्षक और विधिक तंत्र की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष साइबर अपराधों के कारण दुनिया भर में बहुत बड़ी रकम हड़प ली गयी है। उन्होंने कहा, श्जिस तरह से प्रौद्योगिकी में हर क्षण बदलाव आ रहे हैं, उसके मद्देनजर हमें साइबर सुरक्षा पर खास ध्यान देना होगा और इसके लिए माहौल भी बनाना होगा जिससे साइबर अपराधों से होने वाली दिक्कतों से बचा जा सके।