Breaking News

अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारण एजेंसी का भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर ये है अनुमान

नयी दिल्ली,  अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारण एजेंसी एस एंड पी ने भारत के त्रिपल बी रिणात्मक रेटिंग का यथावत बनाये रखते हुये स्थिर आउटलुक श्रेणी दी है और अनुमान जताया है कि अगले दो वर्षाें में भारतीय अर्थव्यवस्था अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ देगी।

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अतनु चक्रवर्ती ने  ट्विट के जरिये यह जानकारी देते हुये कहा कि एस एंड पी ने भारत की सोवरेन रेटिंग को त्रिपल बी ऋणात्मक में यथावत रखा है। उन्होंने एस एंड पी की रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा “ इस अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने हाल में भारतीय अर्थव्यवस्था में आयी सुस्ती के बीच कहा है कि इसका दीर्घकालिक विकास दर उत्साहजनक रहेगी।

एजेंसी ने अनुमान जताया है कि अगले दो वर्षाें में भारतीय अर्थव्यवस्था अपने प्रतिंद्वदियों को पछाड़ कर तीव्र वृद्धि हासिल करने की स्थिति में होगी। विभिन्न कारणों से भारतीय अर्थव्यवस्था अभी भारी सुस्ती से गुजर रही है जिसके कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) छह वर्ष के निचले स्तर 4.5 प्रतिशत पर लुढ़क गया है। पहली तिमाही में भी यह 5.0 प्रतिशत रहा था। इसको लेकर सरकार को भारी आलोचना का समाना करना पर रहा है और इस सुस्ती के लिए जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदमों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे मंदी मानने साफ तौर पर इंकार कर चुकी। उनका कहना है कि वैश्विक कारकों और विभिन्न घरेलू कारकों के कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती आयी है लेकिन जो वृहद आर्थिक संकेतक हैं वे सभी मजबूत आर्थिक नींव की ओर इशारा कर रहे हैं।