मुंबई, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के लिए कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है जबकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को रिलीज किया है। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पिछले सत्र में पांचवीं बार खिताब जीता था।
पांच बार की विजेता मुंबई ने टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे श्रीलंका के मलिंगा को रिलीज किया है जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को रिटेन किया है। मलिंगा पिछले सत्र में नहीं खेले थे और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हट गए थे। मुंबई ने विदेशी खिलाड़ियों में पोलार्ड, क्विंटन डी कॉक और क्रिस लिन को ही रिटेन किया है।
रिलीज खिलाड़ी: मिशेल मैकक्लेनेगन, जेम्स पेटिनसन, लसित मलिंगा, नाथन कोल्टर नाइल, शेरफेन रुदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख और प्रिंस बलवंत राय सिंह।
रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी और ट्रेंट बोल्ट।
शेष पर्सः 15.35 करोड़
शेष स्थानः 7 (4 विदेशी)