ओपनर लोकेश राहुल (52) के शानदार अर्धशतक के बाद युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह, कप्तान रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के दो-दो विकेटों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को 12रन से हराकर आईपीएल-12 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली।
राहुल ने विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने का जश्न शानदार अर्धशतक (52) बनाकर मनाया जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लेकिन राजस्थान की टीम पहले 10 ओवर में 89 रन बनाने के बावजूद सात विकेट पर 170 रन ही बना सकी। पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत रही जबकि राजस्थान की आठ मैचों में छठी हार रही।