आईपीएल-12 की विजेता और उपविजेता को मिली, इतनी बड़ी पुरस्कार राशि

हैदराबाद,  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने आईपीएल-12 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को विजेता ट्रॉफी प्रदान की।

मुंबई इंडियंस ने रविवार को बेहद रोमांचक फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात्र एक रन से पराजित कर रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया।

सीके  खन्ना ने फाइनल के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी प्रदान की।

खन्ना ने लगातार तीसरे साल आईपीएल विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की है।

उन्होंने 2017 की चैंपियन मुंबई के कप्तान रोहित और 2018 की चैंपियन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ट्रॉफी प्रदान की थी।

आईपीएल-12 की विजेता बनने पर मुंबई को 20 करोड़ रुपये की भारी भरकम पुरस्कार राशि मिली है जबकि उपविजेता चेन्नई को साढ़े 12 करोड़ रुपये मिले हैं।

Related Articles

Back to top button