आईपीएल-12 मुकाबले में, बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया जोर का झटका

बेंगलुरु, आईपीएल-12 मुकाबले में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को जोर का झटका दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-12 मुकाबले में बुधवार को 17 रन से हरा दिया है।

खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) और मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 46) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए मात्र 66 गेंदों पर 121 रन की तूफानी अविजित साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह जीत हासिल की है।

बेंगलुरु ने इस जीत से पंजाब को जोर का झटका दे दिया।

बेंगलुरु ने 20 ओवर में चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पंजाब को 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन पर रोक दिया।

पंजाब की 11 मैचों में यह छठी हार है और इस हार के बाद उसे प्लेऑफ में जाने के लिए अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे।

बेंगलुरु ने 11 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की और लम्बे समय बाद वह आठ अंकों के साथ आठवें स्थान से सातवें स्थान पर आ गया।

Related Articles

Back to top button