आईपीएल 12: दिल्ली पहुंची टाप पर, राजस्थान को छह विकेट से हराया
April 23, 2019
जयपुर, ऋषभ पंत (नाबाद 78) और शिखर धवन (54) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।
आईपीएल 2019 का 40वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल के 12वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेलकर अजिंक्य रहाणे के शतक पर पानी फेर दिया।
पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 और पृथ्वी शॉ ने 42 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।
राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल को 2 और रियान पराग तथा धवल कुलकर्णी को 1-1 सफलता मिली।
ऋषभ पंत को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है।
इससे पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाण ने 63 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली। आईपीएल में यह उनका दूसरा सैकड़ा है।
उनके अलावा राजस्थान के कप्तान कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
दिल्ली के लिए कगीसो रबाडा ने 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल, क्रिस मौरिस और ईशांत शर्मा के हाथ 1-1 सफलता लगी।