लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार की देर रात पुलिस महकमे में एक दर्जन सीनियर आईपीएस के तबादले ( IPS Transferre) कर दिए गए हैं. ये तबादले एडीजी और आईजी स्तर के हैं.
इसमें खास तबादले तीन अफसरों के हैं. प्रयागराज और लखनऊ जोन के एडीजी बदल दिए गए हैं. इसके अलावा एटीएस प्रमुख असीम अरुण का भी तबादला कर दिया है. सपा सरकार के जमाने से एटीएस में जमे बैठे 1994 बैच के आईपीएस असीम अरुण को एटीएस से हटाकर अब तकनीकी सेवा विभाग में एडीजी बनाकर भेजा गया है.