पटना ,बिहार के पुलिस महकमें मे भारी फेरबदल की गई है. आज एक साथ सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों और बिहार पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया. पीएन मिश्रा को पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है तो वहीं डीआईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बिहार पुलिस सेवा के पीके दास को बीएमपी 8 भेजा गया है.
देखिए पूरी लिस्ट
पीएन मिश्रा -पटना के ट्रैफिक एसपी
पंकज सिन्हा – स्पेशल ब्रांच के DIG
ललन मोहन प्रसाद -चंपारण रेंज के DIG
शेखर कुमार -कार्मिक विभाग के DIG
जितेंद्र मिश्रा -मुंगेर रेंज के DIG
वीरेंद्र कुमार झा -पटना के रेल DIG
शंकर झा -निगरानी के DIG
शिवकुमार झा -EOU के DIG
पंकज कुमार राज – राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के SP
राजेंद्र कुमार भील -BMP के कमांडेंट
आनंद कुमार -पटना के ग्रामीण SP
कार्तिकेय शर्मा -लखीसराय के SP
निधि रानी बनाई गई SP नवगछिया
संतोष कुमार बनाए शिवहर के SP
दयाशंकर -शेखपुरा के SP
अरविंद ठाकुर -BMP IG के सहायक
प्रमोद मंडल -BMP बोधगया के कमांडेंट
योगेन्द्र कुमार -झंझारपुर के SDPO
कान्तेश कुमार मिश्रा -सिवान के SDPO
मंजीत -जगदीशपुर के SDPO
सुनील कुमार -इमामगंज के SDPO
अमीर जावेद रेल एसपी जमालपुर
अशोक कुमार सिंह रेल एसपी, पटना
संजय कुमार सिंह रेल एसपी मुजफ्फरपुर
राजीव रंजन सीटीएस नाथ नगर के प्राचार्य
राकेश कुमार सिंह अपराध अनुसंधान के मद्य निषेध के एसपी
राकेश दुबे को गवर्नर का एडीसी बनाया गया है
Back to top button