यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादले,अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर
News85WebNovember 18, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक एटीसी के पद पर भेजा गया है वहीं एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुव कुमार ठाकुर का तबादला श्री कुमार के स्थान पर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के पद पर किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी जीके गोस्वामी को एटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है वहीं एक और प्रतीक्षारत राजकुमार को पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) नियुक्त किया गया है।