Breaking News

आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,देखें लिस्ट

पटना , बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आज राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया।

गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, बक्सर और बेतिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तथा मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया है। बेतिया की एसपी निताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध इकाई का एसपी जबकि बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को बेतिया का एसपी बनाया गया है।

वहीं, मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह को बक्सर तथा आर्थिक अपराध इकाई के एसपी अधिकारी राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नगर एसपी बनाया गया है।