ईरान ने दिसंबर से इस देश के लिये उड़ान सेवा निलंबित की

तेहरान, ईरान की महान एयर ने दिसम्बर से इटली के लिये अपनी उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की है।एसोसिएशन ऑफ ईरानी एयरलाइंस (एआईए) के प्रमुख मसूद असदी सलमानी ने रविवार को कहा कि ईरान की महान एयर ने दिसंबर से इटली के लिये उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की है।

इटली के रोम और मिलान शहरों के 21 दिसंबर तक उड़ाने जारी रहेगी। अमेरिका के दबाव में इटली ने महान एयर पर प्रतिबंध लगया है। अमेरिका इस कदम के जरिये ईरान के विमानन उद्योग को निशाना बना रहा है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को इटली के विमानन अधिकारियों ने कहा था कि ईरान की महान एयर की रोम और मिलान के लिये उड़ानों को दिसंबर से रोका दिया जायेगा।पिछले वर्ष दिसंबर में दो यूरोपीय देशों जर्मनी और फ्रांस ने महान एयर की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था।

Related Articles

Back to top button