इराक में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 4293 मामले सामने आए

बगदाद, इराक में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 4293 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार नए मामलों में बगदाद से 1068, बासरा से 462, एरबिल से 443, करबाला से 325, नजफ से 290 और वासित से 264 मामले सामने आए हैं।

बयान के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना के 18295 टेस्ट किए गए जो अब तक का सर्वाधिक टेस्टिंग आंकड़ा है। देश में अब तक 172583 टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच 76 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 5785 हो गयी है।

इस दौरान 2571 और मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं और देश भर में अब तक कुल 122700 लोग ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button