मुख्यमंत्री योगी झूठ बोल रहे है या …?- प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या पर उनके विरोधाभासी बयानो से साबित होता है कि वह झूठ बोल रहे है या संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहे हैं।

श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया,“उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री जी का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग राज्य में लौट चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 फीसदी , दिल्ली से लौटे हुए 50 फीसदी और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं।”

उन्होंने सवाल किया,“क्या मुख्यमंत्री जी का मतलब है कि उत्तरप्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। मगर उनकी सरकार के आँकड़े तो संक्रमितो की संख्या 6228 बता रहे हैं। उनके द्वारा बताए गए संक्रमण के आँकड़े का आधार क्या है। लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहाँ से, और यदि यह सही है तो राज्य में इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं। या तो ये आँकड़े उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य आँकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैर ज़िम्मेदार हैं।”

उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा,“अगर मुख्यमंत्री जी के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करें और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है।”

Related Articles

Back to top button