लखनऊ , यूपी विधानसभा के मानसून सत्र पर गिरी कोरोना संक्रमण की गाज गिरी है? उत्तर प्रदेश विधानसभा के 20 अगस्त को प्रस्तावित मानसून सत्र से पहले एहतियात के तौर पर की जा रही कोविड-19 की जांच में अब तक 22 कर्मी संक्रमित पाये गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 20 से 23 अगस्त के बीच चलने वाली सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर को सैनीटाइज किया जा रहा है और सत्र के दौरान काम करने वाले अधिकारी,कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि अब तक हुये एंटीजेन टेस्ट में 22 कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमित मिले कर्मियों के नमूने विस्तृत जांच के लिये भेजे जायेंगे। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के सत्र से पहले सदन की कार्यवाही में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों और यहां तक विधानसभा अध्यक्ष को कोरोना जांच से गुजरना होगा। सदन की कार्यवाही में कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन किया जायेगा। सदन की कार्यवाही के दौरान आंगतुकों को गर्म पानी और काढ़ा पेय पदार्थ के रूप में दिया जायेगा। इस अवधि में कैंटीन बंद रहेगी।