शिमला , हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश होने से चढ़ते पारे से राहत मिली और अगले चौबीस घंटों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
मौसम कार्यालय के अनुुसार कल्पा में चार मिमी ,रिकांगपियो में तीन मिमी ,रामपुर ,सराहन ,सियोबाग और बंजार में क्रमश: दो -दो मिमी बारिश हुई ।
बारिश से शिमला का न्यूनतम पारा 13.5 डिग्री ,सुंदरनगर 11.3 डिग्री ,भुंतर 8.5 डिग्री ,कल्पा 1.4 डिग्री ,धर्मशाला 14.6 डिग्री , उना 15.6 डिग्री ,नाहन 16.9 डिग्री , केलांग शून्य से कम 1.4 डिग्री रह गया ।
पालमपुर 14.5 डिग्री , सोलन 12.7 डिग्री , मनाली 5.2 डिग्री , कांगडा 14.4 डिग्री ,मंडी 11 डिग्री , बिलासपुर 14.5 डिग्री , हमीरपुर 14.2 डिग्री , चंबा 9.9 डिग्री ,डलहौजी 10.7 डिग्री ,कुफरी का पारा10.6डिग्री रहा ।
मौसम कार्यालय ने 16 से 17 अप्रैल तक अनेक स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।