आईआईटी मे प्रवेश के लिए , इतने लाख छात्रों ने दी परीक्षा
April 16, 2019
नयी दिल्ली, इस बार देश-विदेश के 267 केन्द्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 10 लाख 25 हज़ार छात्रों ने परीक्षाएं दी। यह पहला मौका है जब जेईई मेन के लिए पूरी तरह कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं हुईं। ये परीक्षाएं गत सात, आठ, नौए 10 तथा 12 अप्रैल को 470 केन्द्रों पर हुईं। मेंस की दो बार परीक्षाएं होने लगी हैं जिनमें से किसी एक परीक्षा के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किसी छात्र का चयन संभव है।
राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने देश के 30 राज्यों में ये परीक्षाएं आयोजित की जिनमें नाै केंद्र बाहर स्थापित किये गये थे। बी ईए बी टेक के लिए 10 लाख 25 हज़ार 130 छात्रों ने परीक्षाएं दी। जम्मू.कश्मीर के चार शहरों में 12 केंद्र थेए तो पूर्वोत्तर राज्यों के 13 शहरों में 16 केन्द्रों पर 22 हज़ार 894 उम्मीदवार पंजीकृत थे। परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम गठित हुआ और 592 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये।
सभी परीक्षाओं की से टी वी प्रसारण की रिकार्डिंग और लाइव प्रसारण भी उपलब्ध हैए इसके अतिरिक्त ग्रामीण छात्रों को आयी आयी टी के लिए 400 मोक टेस्ट भी हुए और 4200 टेस्ट प्रेक्टिस सेंटर भी स्थापित किये गये। छात्रों को ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अवसर दिया गया। दस.दस घंटे के मॉक टेस्ट के लिए एक करोड़ 10 लाख छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए 300 मोबाइल जैमर्स लगाये गये।