मुंबई, बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार सुभाष घई सुपरहिट जोड़ी जैकी श्राफ और अनिल कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के राम-लखन यानी जैकी श्राफ और अनिल कपूर की जोड़ी ने राम-लखन, परिंदा, काला बाजार, कर्मा, अंदर बाहर, युद्ध, परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी, त्रिमूर्ति, लज्जा जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। अनिल और जैकी की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है। फिल्मकार सुभाष घई, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
सुभाष घई ने बताया, “हां, हम तीनों मिलकर एक मर्डर मिस्ट्री कॉमिडी फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। यह फिल्म मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड के बैनर तले बनाई जाएगी और फिल्म का टाइटल ‘राम चंद किशन चंद’ होगा। जैकी और अनिल दोनों 60 की उम्र में पुलिस की भूमिका निभा रहे हैं। जैकी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं और अनिल हमेशा की तरह सतर्क है।”
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग प्रॉजेक्ट को संकेत दिया था।