‘जयपुर फुट’ का विदेशों तक पहुंचना, भारत की मानवीय पहल का विस्तार
November 22, 2019
वाशिंगटन, अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि कृत्रिम पैर ‘जयपुर फुट’ का देश की सीमाओं को तोड़ कर विदेशों तक पहुंचना भारत की मानवीय पहल का विस्तार है। भारतीय दूतावास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर यूएस कैपिटोल हिल में ‘इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी’ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर श्रृंगला ने कहा कि जयपुर फुट की भारत और विश्व के अन्य देशों में गतिविधियां भारत की मानवीय पहल का विस्तार हैं। उन्होंने कहा,‘‘भारत के राजनयिक विमर्श में हम हमेशा अहम राजनीतिक,रणनीतिक और आर्थिक पहल की बातें करते हैं। लेकिन ‘वसुधैव कुटुंबकम-यानी विश्व एक परिवार है’ की हमारी सभ्यता के मूल्यों का पालन करते हुए मानवता की सेवा जैसे क्षेत्र में भारत की गहन रणनीतिक पहल जैसे कदम कम उजागर हैं।’’
श्रृंगला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लिंब फिटमेंट कैंप का मकसद विश्व भर के दिव्यांगजनों को भौतिक, आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास मुहैया कराना है। दिव्यांगजनों को पूरी मदद विदेश मंत्रालय मुहैया कराएगा। भारतीय राजदूत ने कहा,‘‘इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की मंजूरी से बीएमवीएसएस ने वियतनाम, इराक, मलावी, नेपाल, सेनेगल, तजांनिया, मिस्र, नमीबिया और बांग्लादेश में कैंप लगाए और इन कैंपों में कुल 5152 कृत्रिम पैर लगाए गए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) दुनिया भर में दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम पैर लगाने के लिए कैंप आयोजित कर रहा है। जयपुर फुट के संस्थापक देवेन्द्र राज मेहता ने कहा कि संस्था अब तक भारत और विश्व भर में 18 लाख लोगों को मदद मुहैया करा चुकी है।