Breaking News

जालौन: नये मामले सामने आने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई..?

जालौन , उत्तर प्रदेश के जालौन में बुधवार को कोविड-19 के दो नये मामले सामने आने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 201 हो गयी।

जिलाधिकारी डॉ़ मन्नान अख्तर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 201 हो गयी है और इस बीमारी की चपेट में आकर सात लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस दौरान 165 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 29 है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा पूल टेस्टिंग के तहत कोविड-19 की जांच के लिए सेंपल दिए जा रहे हैं उसी के तहत पूर्व में तहसील मुख्यालय उरई के मोहल्ला गांधीनगर निवासी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सेंपल लिया गया था जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसी तरह पूल टेस्टिंग में दिए गए नमूनों में एक बैंककर्मी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह बैंक कर्मी तहसील मुख्यालय जालौन के मोहल्ला जो नगर का निवासी है।