नयी दिल्ली, हाल में आई एक किताब में कहा गया है कि अनुदार ब्रिटिश अखबार ‘मॉर्निंग पोस्ट’ ने जलियांवाला बाग नरसंहार को अंजाम देने वाले जनरल रेजीनल्ड डायर की मदद के लिए 26 हजार पौंड जुटाए थे।
‘जलियांवाला बाग’ नाम की किताब के अनुसार इसकी शुरुआत जुलाई 1920 में ब्रिटिश शासन द्वारा डायर को उसके पद से हटाए जाने के चंद दिन बाद ‘द मैन हू सेव्ड इंडिया’ नामक शीर्षक वाले लेख से हुई।
इस आलेख के लेखक किम वागनेर के अनुसार डायर की मदद के लिए समूचे ब्रिटिश साम्राज्य के लोगों और कई तबकों की ओर से धनराशि मिली थी। रुडयार्ड किपलिंग ने 10 पाउंड की मदद की थी। किताब पेंगुइन विकिंग द्वारा प्रकाशित की गई है।