जलियांवाला बाग जनसंहार पर, ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कुछ इस तरह प्रगट किया दुख
April 13, 2019
अमृतसर , जलियांवाला बाग जनसंहार की 100वीं बरसी के अवसर पर भारत में ब्रिटिश के उच्चायुक्त सर डोमिनिक अक्विथ ने शनिवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि एक सौ वर्ष पूर्व हुई यह घटना एक बड़ी त्रासदी थी।
ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जलियांवाला बाग की आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि 100 साल पहले हुई यह घटना एक बड़ी त्रासदी थी। यहां जो भी हुआ उसका हमें हमेशा खेद रहा है। यह बेहद शर्मनाक था। उन्होंने लिखा, हम इतिहास को दोबारा नहीं लिख सकते। हम भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत रिलेशनशिप चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश संसद में वहां की प्रधानमंत्री ने उस दुखद कांड पर खेद व्यक्त कर चुकी हैं। वर्ष 2014 में जब डेविड कैमरून जलियांवाला बाग आए थे तो उन्होंने भी उस खूनी कांड को शर्मनाक बताया था।