Breaking News

जामा मस्जिद को क्वारंटाइन सेंटर बनाया

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पिछले एक पखवाड़े से कोरोना वायरस (काेविड-19) के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर जिले की जामा मस्जिद में काशिफुल उलूम मदरसा को 100 बिस्तर वाला क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।

औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) के सूत्रों के अनुसार एएमसी स्वास्थ्य अधिकारी नीता पाडालकर ने पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखना शुरू कर दिया है।
इस क्वारंटीन सेंटर को बनाने की पहल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा ) प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर मौलाना ने एएमसी प्रशासन के साथ मिलकर की थी।

इस अवसर पर मदरसा समिति के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार बागवान नसीम मिफतई, कॉरपोरेटर सईद मतीन, अशफाक कुरेशी, जफर बिल्डर, सलीम अम्बानी और एएमसी अधिकारी उपस्थित थे।