जम्मू-कश्मीर की सेना भर्ती रैली मे, बड़ी संख्या मे उमड़े युवा किया नामांकन

नई दिल्ली ,  जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख नाम से दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य में पहली बार सेना ने भर्ती रैली का आयोजन किया।

पहले दिन युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

युवाओं में सेना की भर्ती को लेकर और सेना की वर्दी पहनने का जज्बा देखा जा रहा है।

 जम्मू कश्मीर के जिला रियासी के तलवाड़ा एसटीसी ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय सेना की तरफ से सेना भर्ती का आयोजन किया गया है।

ये आयोजन 3 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक लगातार चलेगा।

जिसमें जिला रियासी के साथ-साथ पुंछ, राजोरी, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन जिले के युवा शामिल हो रहे हैं।

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए करीब 29 हजार के करीब युवाओं ने नामांकन किया हुआ है।

3 सिंतबर से 9 सिंतबर तक रोज अलग-अलग जिलों से युवाओं को बुलाया जाएगा।