ललितपुर, जन्माष्टमी पर्व पर दही मटकी फोड़ने के कार्यक्रम के दौरान दो पक्षो में विवाद के दौरान हुयी गोलीबारी में एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर के बार क्षेत्र में पुलिस ने बताया कि बड़ौदा डांग में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ने का कार्यक्रम गांव के चौराहे पर किया जा रहा था।
शनिवार देर रात किसी बात को लेकर चन्दन सिंह और ग्राम प्रधान जयराम कुशवाहा के परिजनों में विवाद हो गया था।
इसी दौरान एक पक्ष ने पथराव कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और दोनो पक्षो को समझाया।
रविवार की सुबह दोनों पक्षो में फिर विवाद हो गया जिसके चलते जमकर लाठी डंडे चलें ।
इसी दौरान किसी ने गोली चला दी जिसके गोली लगने से गोपाल (22) की मौके पर ही मौत हो गई।
Back to top button