पटना , अपने छह विधायकों को तोड़ने पर जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है
जनता दल यूनाइटेड ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के छह विधायकों को तोड़ने की भारतीय जनता पार्टी की कार्रवाई को गठबंधन धर्म का उल्लंघन बताया है।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबर सुनकर वह स्तब्ध रह गए। हालांकि उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार को कोई खतरा नहीं था फिर भाजपा ने ऐसा करके गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है।
श्री त्यागी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार अच्छी तरह से काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की कार्रवाई का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा।