नई दिल्ली, जापान और भारत के रणनीतिक संबंधों की 70वीं सालगिरह मनाते हुए जापान फाउंडेशन ने दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटीवाक में पीवीआर सिनेमाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच जापान फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल को लॉन्च किया।
जापान फाउंडेशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या के बीच जापान फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिल की भारत में हुई वापसी उद्घाटन समारोह में एनाइम कॉस्प्ले का किया गया मंचन। 4 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम में अन्य आकर्षण रारा, मेघना रावत, अंकिता मिश्रा, प्रीती दास और अनमोल दीप सिंह द्वारा मंचन किया गया स्पेशल मिनी-कॉसप्ले रहा।
जापान फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल ने भारत में वापसी तीन साल के अंतराल के बाद की। क्रिएटिव शो पूरे देश में भ्रमण करेगा और अपने फॉरएवर इन द डेज टूर 2021-2022 के वर्ल्ड प्रीमियर और योर नेम., ऑर्केस्ट्रा कॉन्सर्ट के साथ जापान के लोकप्रिय रॉक बैंड रैडविम्प्स जैसे आकर्षक शोज पर प्रकाश डालेगा। जापान फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल वेदरिंग विद यू, योर नेम., द गार्डन ऑफ वर्ड्स, चिल्ड्रन हू चेज लोस्ट वॉइसेज, 5 सेंटीमीटर्स पर सेकेंड और द प्लेस प्रॉमिस्ड इन अवर अर्ली डेज जैसी मकोटो शिंकाई की एनीमेशन मूवीज भी दिखाएगा।
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह 4-6 नवंबर तक दिल्ली में वेन्यू पार्टनर पीवीआर सिनेमाज के साथ शुरू हुआ। फेस्टिवल का पूरे देश में भ्रमण होगा, जिसके बाद 11-13 नंबर को मुंबई, 25-27 नवंबर को चेन्नई और 9-11 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगा। इसके टिकेट 19 अक्टूबर से सभी पीवीआर सिनेमाज में उपलब्ध हैं।
जापान फाउंडेशन नई दिल्ली के महानिदेशक श्री कोजी सातो ने कहा, ”जापान फाउंडेशन कई आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से जापान और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान करता रहा है। इस साल का फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल जापान की ओर से भारतीय दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन कराएगा। कोई व्यक्ति जापानी संस्कृति के म्यूजिकल और विजुअल एक्सपीरिएंस के लिए ना सिर्फ फिल्मों से बल्कि अपने विशेष साउंडट्रैक्स के लिए बार-बार पुरस्कृत किए जा चुके रॉक बैंड रेडविम्प्स के संगीत के माध्यम से भी तैयार हो सकता है।”
सांस्कृतिक संध्या में भारत में जापान के चार्ज्स डी’अफेयर्स एड इंटरिम श्री कुनिहिको कवाजू और पीवीआर लिमिटेड के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपा मेनन के अलावा सरकारी अधिकारी और राजदूत शामिल हुए। दिल्ली में फेस्टिवल संपूर्ण फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम के लिए हॉस्पिटेलिटी पार्टनर मामागोटो और कोको इचिबान्या के साथ काम कर आयोजन कर रहा है।
इस मौके पर भारत में जापान के चार्ज्स डी’अफेयर्स एड इंटरिम श्री कुनिहिको कवाजू ने कहा, ”भारत और जापान में हमेशा से बौद्ध धर्म और साझा इतिहास के कारण सांस्कृतिक जुड़ाव रहा है। आजकल दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, जनता के आदान-प्रदान और कई अन्य क्षेत्रों में गहरी दोस्ती साझा की है। यह फिल्म फेस्टिवल जापान और भारत के रणनीतिक रिश्तों की 70वीं सालगिरह पर आयोजित किया जाएगा।
दोनों देशों के बीच हाल ही में उठाए गए सीमा नियंत्रण कदमों के बाद मैं दुआ करता हूं कि दोनों देशों के लोगों के लिए आपस में संवाद करने और एक-दूसरे की संस्कृति समझने के लिए और अवसर प्रदान किए जाएंगे। हम भारत से दोस्ती की एक यादगार वर्ष मनाने के लिए उत्साहित हैं।”
पीवीआर लिमिटेड के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपा मेनन ने कहा, ”भारत के विभिन्न शहरों में जापान फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन करने का मौका मिलने पर हम बहुत खुश हैं। पीवीआर कुछ प्रसिद्ध जापानी फिल्मों और रिकॉर्डेड म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के भारत में स्क्रीनिंग के मौके पर आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत करने के लिए तैयार है और हम उम्मीद करते हैं कि सभी लोगों को पीवीआर में एक अभूतपूर्व अनुभव मिलेगा जब वे यहां आएंगे। मैं सभी लोगों से हमारी वेबसाइट पर आकर स्क्रीनिंग कार्यक्रम देखने और उनकी टिकट बुक कराने का आग्रह करती हूं।”
रिपोर्टर-आभा यादव