संयुक्त राष्ट्र, जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने व्यक्तव में कहा कि जापान अगले वर्ष ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है।
श्री सुगा ने शुक्रवार को कहा, ‘जापान अगले वर्ष गर्मियों में टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह इस बात का प्रमाण होगा कि मानवता ने महामारी को हरा दिया है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं इसका सुरक्षित आयोजन कराने का हरसंभव प्रयास करूंगा।’
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हो सका। अब इसका आयोजन 2021 के जुलाई में प्रस्तावित है।