नयी दिल्ली , गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में घायल हुए जवान जल्द ड्यूटी पर लौट आयेंगे। सेना ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में घायल हुए जवानों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और इनमें से ज्यादातर एक सप्ताह में ड्यूटी पर लौट आयेंगे।
सेना ने मंगलवार को बताया था कि सोमवार रात को हुई इस हिंसक झड़प में उसके एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गये थे। सेना के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि झड़प के दौरान घायल हुए जवानों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि घायलों में से 18 जवान लेह स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती हैं और ये 15 दिन के अंदर ड्यूटी पर लौट आयेंगे। अन्य अस्प्तालों में 58 जवानों का उपचार चल रहा है और इन्हें मामूली चोट लगी है। इन सबके एक सप्ताह के भीतर ड्यूटी पर लौटने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख के कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच पिछले एक महीने से भी अधिक समय से सैन्य गतिरोध बना हुआ है।