जनता दल यूनाईटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे, पहुंचे ये नेता
June 9, 2019
पटना , केंद्रीय मंत्रिमंडल में सांकेतिक भागीदारी से इनकार के बाद जनता दल यूनाईटेड और भारतीय जनता पार्टी के रिश्ते को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच आज जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो गयी।
बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के प्रधान महासचिव के0 सी0 त्यागी, उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, महासचिव एवं सांसद आरसीपी सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। महासचिव श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की नीतियां बेहतर होने के साथ ही संगठन का आधार और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपना समर्थन आधार मजबूत करने के लिए तीन वर्ष के बाद कल से सदस्यता अभियान शुरू किया है।
श्री सिंह ने कहा कि चुनावी रणनीति के तहत पार्टी के झारखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की कंपनी के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने के करार का मुद्दा उठाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में श्री किशोर के उनकी कंपनी के इस करार पर उनका पक्ष रखने की उम्मीद है।