इस बड़े नेता का परिवार निकला कोरोना संक्रमित, किया गया होम क्वारंटाइन

पटना , बिहार में कोरोना संक्रमण का तेजी से हो रहे प्रसार की चपेट में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता डॉ. अजय आलोक की पत्नी एवं दो बच्चे आ गए।


डॉ. आलोक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया, “मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनो कोरोना पॉजिटिव हैं और मैं खुद भी स्वयं को संक्रमित मानकर होम क्वारंटाइन में हूं। राहत की बात है कि हम सभी पिछले पांच दिनो से लक्षण रहित हैं। अब अगली जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे।”


उल्लेखनीय है कि डॉ. आलोक पटना में रहते हैं और इस जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है। इससे पूर्व कई नेता संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह शामिल हैं । हालांकि ये सभी नेता स्वस्थ्य हो गये हैं।

Related Articles

Back to top button