महाराष्ट्र के बल्लारपुर के गुप्त कार्तिकेय चंद्रेश ने आई आई टी में दाखिले के लिए जे ई ई एडवांस परीक्षा में टॉप किया है जबकि शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर हैं।इलाहाबाद के हिमांशु गौरव सिंह ने दूसरा तथा दिल्ली के अर्चित बुबना ने तीसरा स्थान प्रप्त किया है।
मध्य प्रदेश में सतना के सुमित जैन ने दिव्यंगों की श्रेणी में टॉप किया है जबकि दलितों में भुवनेश्वर के संबित बेहरा और आदिवासी उम्मीदवारों में जयपुर के पीयूष राज शीर्ष पर हैं। परीक्षा के प्रथम और द्वितीय दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सफल परीक्षार्थियों में 5,356 लड़कियां हैं।
महाराष्ट्र के बल्लारपुर के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में प्रथम रहे। उन्हें 372 में से 346 अंक मिले हैं। शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर रहीं। उन्हें 372 में से 308 अंक मिले हैं। इस परीक्षा में कुल 38705 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमे 5356 लड़कियां हैं। इस वर्ष 8758 दलित और 3094 आदिवासी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।