इस लड़की ने टिकटॉक पर अपनी बॉडी बिल्डिंग से मचाया हंगामा

नई दिल्ली, अक्सर आपने टिकटॉक पर आम आदमी से लेकर सलेब्स के कोई न कोई एंटेरटेनिंग और फनी वीडियो देखें ही होंगे जिसमें कई वीडियो वायरल भी हुए होंगे लेकिन इस बार एक ऐसे टिकटॉक स्टार का वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसने अपनी बॉडी बिल्डिंग से हंगामा मचाया हुआ है इस वीडियो को एक बार देख कर आपका दिल नहीं भरेगा

https://www.tiktok.com/@jesslifts__/video/6814913000399588613

बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्गों में टिकटोक का क्रेज इतना है की हर कोई इस पर फेमस होना चाहता है और इसके लिए वो अजीबो-गरीब वीडियो बनाते हैं, लेकिन हाल ही में 5’10 हाइट वाली २३ साल की एक खूबसूरत लड़की जैसिका गुईनान ने अपनी बॉडीबिल्डिंग से हंगामा मचा रखा है. टिकटॉक पर जैसिका गुईनान को ‘क्वीन ऑफ बॉडीबिल्डर्स’ कहा जा रहा है. उनकेटिकटोक वीडियो जम कर वायरल हो रहे हैं. जैसिका गुईनान ने जबरदस्त बॉडी बनाई है. आपको उनके हर वीडियो में अलग अंदाज देखने को मिलेंगे जिसमे वह अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं.

https://www.tiktok.com/@jesslifts__/video/6754104051878595845

आपको बता दे जैसिका के टिकटॉक वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहें है और उनकी बॉडी की खूब तारीफ भी कर रहें है.अब तक जेसिका के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं उनके टिकटॉक वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.

जैसिका के इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है और इसे सबसे ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिले हैं. इस वीडियो में जैसिका बैठकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनके इस वीडियो के 6.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और 9 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.

https://www.tiktok.com/@jesslifts__/video/6815412465212443909

जैसिका के इस वीडियो को भी बहुत पसंद किया गया इसमें जैसिका बिल्ली के साथ बैठी हैं और बॉडी दिखा रही हैं.और इस वीडियो के 2.3 मिलियन व्यूज हैं और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

आभा यादव

Related Articles

Back to top button