Breaking News

झाबुआ में हुई झमाझम बारिश

झाबुआ, मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में पिछले पन्द्रह दिनों के बाद हुई तेज बारिश से फसलों को नया जीवन मिला है।

सूत्रों ने आज बताया कि झाबुआ जिले में पंद्रह दिन बाद हुई बारिश ने झाबुआ को तरबतर कर दिया। बारिश न होने से किसान चिंताग्रस्त थे। रात मेें हुई वर्षा से फसलों को नया जीवन दान मिला है। वहीं लोगों को भी तेज गर्मी और उमस से कुछ राहत मिला है।

भू अभिलेख कार्यालय से मिली अनुसार झाबुआ में 72 मिमि, रामा में 21, थांदला में 6.8, पेटलावद में 8.8, रानापुर मेें 32 बारिश दर्ज की गई। जिले में आज दिनांक तक कुल 254 मिमि वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत साल आज दिनांक तक कुल औसत बारिश 359.5 मिमि दर्ज की गई थी।