झाबुआ, मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में हो रही झमामझ बारिश से सड़कों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। जिसके चलते जिले के थांदला तहसील में तीन इंच से अधिक बारिश हुई है। इस बारिश के चलते नगर के सडकों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है।
झमाझम वर्षा के चलते कई स्थानों पर जन जीवन प्रभावित हुआ है। सडकों, घरों, दुकानों में पानी घुसने की नौबत आ गई है। जिले की अनास, नौगांवा, पंम्पावती नदियों में अचानक जल स्तर बढ गया है।
जिले में अच्छी बारिस के चलते चारों और हरियाली छा गई है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ जिले में पिछले चैबीस घंटों में झाबुआ में 20.4 मिमि,रामा में 26.4, थांदला में 83.4,पेटलावद में 11.3,राणापुर में 12 तथा मेघनगर मेें 50 मिमि बारिश दर्ज की गई है।