झांसी, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने जुलाई माह में शत प्रतिशत समय से ट्रेनों के संचालन का नया रिकॉर्ड बनाया है।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन में हमारे मंडल ने जुलाई माह के 31 दिनों में 23 दिन ट्रेनों की समय पालनता को शत-प्रतिशत कायम रखा गया। रेलवे ने यह एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंडल द्वारा जुलाई माह में 98.7 प्रतिशत की समय-बद्धता प्राप्त की गयी है, जोकि अब तक किसी भी महीने में प्राप्त किया गया सर्वाधिक रिकॉर्ड है।
उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा जुलाई माह में 01 जुलाई से 18 जुलाई तक लगातार 18 दिनों तक शत-प्रतिशत समय पालनता कायम रखी,जोकि अभूतपूर्व है। इसके अतिरिक्त करोंदा स्टेशन स्थित समपार फाटक संख्या 316 को भी स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है तथा रोड यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है।
इससे मेल एक्सप्रेस व् मालगाड़ियों के संचालन में काफी सरलता आयी है तथा गाड़ियों के संचालन को गति प्राप्त हुई है। जुलाई माह में मंडल द्वारा अति आवश्यक संरक्षण सम्बंधित कार्य पूर्ण करते हुये, माल गाड़ियों की संचालन गति में भी वृद्धि की है। पिछले वर्ष मालगाड़ियों के संचालन की औसत गति 21 किमी प्रति घंटा रही, जिसको बढाते हुए इस वर्ष जुलाई माह में मालगाड़ियों का संचालन 48 किमी प्रति घंटा की गति से किया गया है। मंडल द्वारा उपरोक्त प्रदर्शन कोविड-19 संकट के दृष्टिगत सभी सावधानियों को अपनाते हुए किया गया है।