इंटरनेट पर छाया जाह्नवी कपूर का चांदनी लुक

एक बार फिर जाह्नवी कपूर ने अपने स्टाइलिश लुक से अपने  फैंस को किया हैरान जी हां हम बात कर रहे है श्री देवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की  जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री की स्टाइलिश ऐक्ट्रेसेस माना जाता है। वह जो भी ड्रेस कैरी करती हैं उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है

अभी हाल ही में जाह्नवी कपूर  को वाइट साड़ी में स्पॉट किया गया। जाह्नवी ने यह वाइट साड़ी अपनी फैमिली की दिवाली आफ्टर पार्टी में पहनी थी और इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने वाइट साड़ी के साथ डीप बैक नेक वाला स्टाइलिश  ब्लाउज पहना था। जाह्नवी के इस चांदनी लुक को देख उनके फैंस को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई। उनके फैंस ने जाह्नवी कपूर के इस लुक को देख कर फिल्म ‘चांदनी’ वाली श्रीदेवी की याद आ गई। उनके फैंस ने उनके इस हॉट लुक पर कई कमेंट्स किए किसी ने लिखा, ‘जाह्नवी आप वाइट साड़ी में ज्यादा हॉट लगती हो।’ वहीं एक यूजर ने तो जाह्नवी को शादी के लिए प्रपोज ही कर दिया। उसने लिखा, ‘जाह्नवी क्या आप मुझसे शादी करोगी?’

जाह्नवी की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो अब तक उनकी एक ही फ़िल्म  रिलीज हुई है लेकिन अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाईलिश लुक की वजह से वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।  आने वाले समय में जाह्नवी हॉरर कॉमेडी, ‘रूहीअफ्जा ,’करगिल गर्ल’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।  जिसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, रॉनित रॉय और आमना शरीफ नजर आएंगी, वहीं ‘करगिल गर्ल’ इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है, जिसमें जाह्नवी गुंजन के रोल में हैं। जबकि ‘दोस्ताना 2’ में उनके ऑपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button