Breaking News

झारखंड विधानसभा चुनाव, दो करोड़ से अधिक नकद जब्त

रांची ,  झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौकस पुलिस ने मतदान की घोषणा से लेकर अबतक अलग.अलग क्षेत्रों से दो करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त किए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज  बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से 21 नवंबर 2019 तक पांच करोड़ 53 लाख चौदह हजार 561 रुपये की संदिग्ध नकदीए अवैध शराब और गांजा समेत कई अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी है। इनमें दो करोड़ 12 लाख 3281 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

श्री चौबे ने बताया कि एक करोड़ 92 लाख 64 हजार 272 रुपये कीमत की अवैध शराब औऱ महुआ जब्त की गई है। इसके अलावा 61 लाख 76 हजार 833 रुपये की अफीमए डोडा और अन्य नशीले पदार्थए 85 लाख 35 हजार 175 रुपये कीमत के उपहार तथा अन्य संदिग्ध सामान और एक लाख 35 हजार रुपये की बहुमूल्य सामग्री जब्त की गई है।