भीम आर्मी चीफ को न रिहा करने पर, सीएम योगी के साथ होगा अब ये बर्ताव…- जिग्नेश मेवाणी
February 13, 2018
मेरठ, 1अप्रैल तक भीम आर्मी चीफ को न रिहा करने पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ क्या एक्शन होगा, इसकी जानकारी गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने दी। साथ ही भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई के लिए शुरू होने वाले आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई। उन्होने कहा कि राम का नाम जपने वालों का इलाज तो जेल से बाहर आकर रावण करेगा।
चंद्रशेखर की रिहाई के लिए डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फ्रंट द्वारा कमिश्नर पार्क में लोकतंत्र बहाल करो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि जितना संविधान को खतरा आज है उतना कभी नहीं हुआ। जिग्नेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के साथ पाकिस्तान की मैच फिक्सिंग चल रही है।
जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गुजरात से कहीं ज्यादा घटिया, यूपी का योगी मॉडल है। यहां दलित और मुस्लिमों पर अत्याचार करना और शोषण करना ही भाजपा का असली मॉडल है। भाजपा शिक्षा, रोटी, कपड़ा और मकान के स्थान पर गाय और लव जेहाद की बात कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है। कहा कि देश और प्रदेश के विकास में विफल रहे मोदी और योगी को हिमालय पर चले जाना चाहिए।
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुये कहा कि 1अप्रैल तक भीम आर्मी चीफ को न रिहा कर दें। अगर एक अप्रैल तक भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर मुख्यमंत्री योगी को सरकार जेल से रिहा नहीं करती तो, दलित समाज के युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाड़ी रोक दें और उन्हें बाबा साहब की प्रतिमा छूने न दें। मेवाणी ने युवाओं से अपील की है कि बाबा साहेब के जन्म दिवस 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी के काफिले को रोकने के साथ ही डा0 आंबेडकर की प्रतिमा को हाथ मत लगाने दें।
उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने खोले अपने पत्ते, योगी को गढ़ मे ही मात देने की तैयारी