नई दिल्ली, चौथे जेके टायर टाईम्स वीमेन्स ड्राइव की शुरूआत के साथ दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम का माहौल जोश से भर गया। भारत सरकार में विदेश मामलों एवं संस्कृति मंत्री श्रीमति मीनीक्षी लेखी ने टीएसडी रैली को रवाना किया, जो कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंशुमन सिंघानिया भी मौजूद रहे। पद्म श्री खेल रत्न एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपा मलिक ने माननीय अतिथि के रूप में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में जीवन के सभी वर्गों से 100 कारों में 300 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो मोटरस्पोर्ट का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए। जोश से भरपूर यह रैली मोटरस्पोर्ट में महिलाओं को बढ़ावा देने की दिशा में जेके टायर की एक और उपलब्धि है। टीएसडी (टाईम, स्पीड, डिस्टेन्स) रैली के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रूट्स की सीरीज़ तय की गई है, जिसके लिए सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखा गया है। ये रूट हाइवे के आकर्षक नज़ारों से होते हुए जयपुर के लक्ज़री मैरियट होटल में स्थित फिनिश लाईन तक पहुंचेगे।
मीनाक्षी लेखी-
भारत सरकार में विदेश मामलों एवं संस्कृति मंत्री श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि हर उम्र की महिलाएं एक जुट होकर इस आयोजन के माध्यम से सड़कों पर अपना नियन्त्रण बना रही हैं। इसी तरह सरकार भी विभिन्न पहलों एवं नीतियों के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत रही है। मैं सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगी।’’
अंशुमन सिंघानिया-
रैली को रवाना करते हुए श्री अंशुमन सिंघानिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘जेके टायर लगातार चार वर्षांं से इस वीमेन्स ड्राइव के साथ जुड़ा हुआ है। हम तकरीबन एक दशक से महिला प्रतिभागियों को मोटरस्पोर्ट में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये देखकर अच्छा लगता है कि महिलाओं में मोटरस्पोर्ट के प्रति रूचि बढ़ रही है, और इस आयोजन के माध्यम से हम रचनात्मक तरीके से समाज कल्याण को बढ़ावा दे रहे हैं। हम सभी प्रतिभागियों को उनकी क्षमता के अनुसर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं, उनकी यह रैली रोमांच से भरपूर और उनके पूर्ण नियन्त्रण में रहे।’’
दीपा मलिक-
पद्मश्री, खेल रत्न एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपा मलिक ने कहा, ‘‘जेके टायर मेरे परिवार की तरह है और इस पहल से जुड़ते हुए मुझे बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यह मुझे सिखाता है कि पहिए सभ्यता एवं टेक्नोलॉजी के विकास के साथ इतिहास के बदलावों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं चाहूंगी कि सभी प्रतिभागी इस पहल से प्रेरित हों और उत्साह के साथ इस अभियान में आगे बढ़ें।’’
रैली का आयोजन एफएमएससीआई (फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब्स ऑफ इंडिया) के तत्वावधान में क्लासिक टीएसडी (टाईम, स्पीड एवं डिस्टेन्स) फोर्मेट में किया गया। इस फोर्मेट के तहत कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंंस हो, वह नेविगेटर के साथ टीम बनाकर इस अभियान में शामिल हो सकता है। यह अपने ड्राइविंग एवं नेविगेशन कौशल का लाभ उठाने का अनूठा अवसर है, साथ ही इससे प्रतिभागियों को दिल्ली और जयपुर के बीच के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों का आनंद उठाने का मौका भी मिलेगा। इस रैली से मिला अनुभव उन प्रतिभागियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा जो प्रोफेशनल मोटरस्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं।
जेके टायर वीमेन्स ड्राइव सिर्फ रैली से कहीं बढ़कर है; यह देश भर की महिला ड्राइवरों के लिए जश्न है जो समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समर्थन देना चाहते हैं जैसे ‘मानसिक स्वास्थ्य’ ‘रोड रेज बंद करना’ ‘नशीले पदार्थों का सेवन बंद करना’ और ‘तनाव दूर करना’ आदि। यह एक शक्तिशाली वक्तव्य है कि महिलाएं न सिर्फ रूढ़ीवादी अवधारणाओं को दूर कर रही हैं; बल्कि वे सड़कों पर नियन्त्रण बनाते हुए मोटरस्पोर्ट की दुनिया में अपनी पहचान भी बना रही हैं।
रैली का समापन जयपुर में होगा, जहां एक पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्टर-आभा यादव