नई दिल्ली ,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के लिए मतगणना आज संपन्न हुई। लेफ्ट ने जेएनयू में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए चारों सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पदों पर वामंपथी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। ABVP को चारों पदों पर दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। परिणाम घोषित होते ही जेएनयू में लेफ्ट के पैनल में खुशी की लहर है। लेफ्ट समर्थकों ने इस मौके पर एक दूसरे को रंग लगाकर और अपने झंडे फहराकर खुशी मनाई।