जेएनयू का मामला लोकसभा में गूंजा, इस सांसद ने उठाया मामला

नयी दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय ;जेएनयूद्ध में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं का शुल्क बढाने का मामला आज लोकसभा में गूंजा और बढे शुल्क को वापस लेने की मांग की गयी।

बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली ने नियम 377 के तहत यह मामला उठाया और कहा कि सरकार ने छात्रों के हाॅस्टल शुल्कए जमानत राशिए भोजन शुल्क आदि में बढोतरी कर गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अन्याय किया है और उसके इस कदम को निंदनीय करार दिया है।

उन्होंने कहा कि गरीब घरों के छात्रों के लिए सरकार ने अब जेएनयू में पढना कठिन कर दिया है। विभिन्न शुल्कों में बेतहाशा बढोतरी की गयी है जिससे गरीब विद्यार्थियों के समक्ष जेएनयू में पढना कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के हित में सरकार को इस बढोतरी को वापस लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button