भदोही, पत्रकार दिनेश यादव के ऊपर सुरियावां थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमा दर्च करने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसपी भदोही को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दियें हैं।
पत्रकार दिनेश यादव के ऊपर सुरियावां थानाध्यक्ष ने फजीँ मुकदमा दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुये विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन उक्त प्रकरण मे कोई कार्य वाही नही हुआ। तब पत्रकार दिनेश यादव ने आयोग मे शिकायत की। इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भदोही पुलिस अधीक्षक को तत्काल आदेश दिया कि जनपद के सुरियावां थानाध्यक्ष की जांच कर ऊचित कार्यवाही करें।
मानवाधिकार आयोग की यूपी पुलिस पर इसतरह से की गई कार्यवाही निश्चित रूप से पुलिस की छवि को धूमिल करती है। क्योंकि योगी सरकार स्वयं ही पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दे चुकी है।