Breaking News

देश के इस राज्य में पत्रकार पेंशन की राशि बढ़ाई गयी, मृत्यु पर इतने लाख ?

नई दिल्ली, देश के एक राज्य में पत्रकार पेंशन की राशि 8000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी गयी है।

असम के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने गुरुवार को कहा कि राज्य में पत्रकार पेंशन की राशि 8000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी गयी है।
श्री हजारिका ने कहा कि असामयिक लेकिन सामान्य परिस्थितियों में मृत पत्रकारों के परिवार को अब एक लाख रुपये से तीन लाख रुपये की एकमुश्त मरणोपरांत सहायता राशि मिलेगी।
उन्होंने ट्वीट किया , “ प्रदेश में असामयिक दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को मरणोपरांत सहायता राशि में वृद्धि के संदर्भ में चर्चा के लिए मैंने आज विभिन्न पत्रकार संगठनों से मुलाकात की और उन्हें सरकार के निर्णयों से अवगत कराया।