वाशिंगटन, जॉय बिडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के होने वाले चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने को औपचारिक रुप से स्वीकार करने की घोषणा की है।
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है।
श्री बिडेन ने शुक्रवार को ट्वीट कर राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रत्याशी बनने को स्वीकार करने का औपचारिक ऐलान किया।
सत्तहतर वर्षीय बिडेन ने लिखा, “ मैं पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार बनने को स्वीकार करता हूं।”
यूएसए टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक श्री बिडेन ने डेलावेयर से एक लाइवस्ट्रीम में कहा , “ आम चुनाव में अपनी पार्टी का बैनर लेकर चलने में मुझे गर्व होगा। यह बड़े सम्मान और विनम्रता की बात है। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपने मनोनयन को स्वीकार करता हूं।”
उन्होंने कहा कि यह अंधेरे के युग को समाप्त करने और कोविड-19 की महामारी को रोकने के लिए एक व्यापक नीति का क्रियान्वयन किये जाने का समय है।
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।