जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता लखनऊ में शुरू, पूरे देश से 600 खिलाड़ी ले रहें भाग

लखनऊ, जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता लखनऊ मे शुरू हो गयी है , जिसमे  पूरे देश से 600 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं।
बैडमिन्टन हाॅल, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आज जूनियर राश्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग द्वारा उदघाटन किया गया एवं श्रीमती मालिनी अवस्थी, सुप्रसिद्ध लोक गायिका, पदमश्री सम्मानित विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 जिसमें 31 प्रदेषों से लगभग 600 खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं।
यह प्रतियोगिता 08 पुरूश एवं 08 महिला वर्गो में 02 से 05 दिसम्बर तक खेली जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 32 कांस्य पदक प्रदान किये जायेंगे।
इस अवसर पर श्री एम.एम. जयसवाल, महासचिव, भारतीय जूडो महासंघ; श्री बी. कैलाषम यादव, कोशाध्यक्ष, भारतीय जूडो महासंघ तथा श्री अकरम षाह, ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी उपस्थित हैं तथा उत्तर प्रदेष जूडो एसोसिएषन द्वारा उनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया।
आज के समारोह में श्री सुधीर हलवासिया, अध्यक्ष, यू.पी. जूडो एसोसिएषन ;श्री मुनव्वर अंज़ार, अन्तर्राश्ट्रीय जूडो रेफरी एवं सी.ई.ओ., यू.पी. जूडो एसोसिएषन ;श्रीमती आयषा मुनव्वर, महासचिव, यू.पी. जूडो एसोसिएषन ;श्री प्रकाष चन्द्रा, वरिश्ठ उपाध्यक्ष, यू.पी. जूडो एसोसिएषन ;श्री षाह फैसल, उपाध्यक्ष, यू.पी. जूडो एसोसिएषन ;श्री अनूप गुरनानी, कोशाध्यक्ष, यू.पी. जूडो एसोसिएषन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button