अभी-अभी कनिका कपूर को लेकर आई बड़ी खबर

लखनऊ,बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को बीते दिनों कोरोनावायरस से ग्रसित पाया गया था. जिसके बाद उनका लगातार टेस्ट हो रहा था। कनिका कपूर की करोना वायरस से छठीं रिपेार्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पलात से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद कनिका कपूर को कोरोना वायरस से मुक्ति मिली है।

चार अप्रैल को उनका पांचवां टेस्ट हुआ था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी। इसके आज छठी रिपोर्ट आईहै और यह भी निगेटिव है। 20 मार्च को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई चल रहा है।

लंदन से लौटकर कनिका 14 मार्च को लखनऊ आईं थी। यहां पहले वह ताज होटल रूकी थीं। वे लखनऊ में ही तीन पार्टियों में भी शामिल हुईं थीं। पार्टी में जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह परिवार संग शामिल हुए वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी ने भी पार्टी में शिरकत की थी। इसी पार्टी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद परिवार के साथ शामिल हुए थे।

इसके अलावा यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, कुश भार्गव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की चर्चा रही। चर्चा है कि होली की पार्टी में बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र ‘अंटू’ भी शामिल हुए। अंटू का तो वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

लंदन से लौटकर बिना किसी को इसकी जानकारी दिए और कोराेना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में कनिका पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कनिका ने अपने वकील से मुकदमें के सिलसिले में बात की। आरोप है कि कनिका ने एयरपोर्ट पर भी जांच नही कराई थी। संक्रमण छिपाने पर कनिका के खिलाफ प्रशासन ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

Related Articles

Back to top button