लखनऊ, अभी-अभी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर एक बड़ी खबर आई है। मुलायम सिंह का कोरोना टेस्ट कराया गया है और रिपोर्ट भी आ गई है।
80 वर्षीय सपा संरक्षक की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। मुलायम सिंह को लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक मुलायम सिंह के गुरुवार को पेट दर्द होने लगा।
दोपहर साढ़े बारह बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां भर्ती कर कोरोना टेस्ट कराया गया। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। मुलायम का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट भी कराया गया है। उनको पेशाब में संक्रमण की समस्या है। इसका इलाज चल रहा है।
मुलायम सिंह यादव कई महीनों से बीमार चल रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था।